उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी खुद पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण करते हुए पूरी घटना की जानकारी दी। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
तीन साल से था प्रेम संबंध, शादी का था दबाव
राधा नगर कॉलोनी में रहने वाले राहुल (24) नामक युवक ने अपनी प्रेमिका मोनिका (23) की हत्या उस समय कर दी जब वह शादी के लिए दबाव बना रही थी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच तीन वर्षों से प्रेम संबंध था। मोनिका एक कॉस्मेटिक शॉप में काम करती थी, जबकि राहुल पास की दुकान में मेहंदी लगाने का काम करता था। राहुल ने मोनिका के घर के पास ही एक किराए के कमरे में रहना शुरू कर दिया था। इसी कमरे में घटना को अंजाम दिया गया।
पुलिस चौकी पहुंचकर किया कबूलनामाः “मैंने उसे मार डाला”
हत्या के बाद राहुल भागने के बजाय सीधे पुलिस चौकी गया और अधिकारियों को बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी है और उसका शव उसके कमरे में पड़ा है। पहले तो पुलिस को उसकी बात पर विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब वह युवक को लेकर मौके पर पहुंची, तो कमरे में मोनिका का शव देख उनके होश उड़ गए।
फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी, आरोपी हिरासत में
पुलिस ने तत्काल आरोपी को हिरासत में ले लिया और मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत एकत्र किए। इसके साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह प्रेमिका द्वारा बार-बार शादी का दबाव बनाए जाने से मानसिक रूप से परेशान था। इसी तनाव में उसने यह कदम उठाया।
पुलिस ने शुरू की जांच, इलाके में दहशत
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हत्या की खबर से स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई है। पुलिस अब मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और आरोपी के बयानों की पुष्टि के लिए सबूत जुटा रही है।