यूपी: चुनार में हुई रिकॉर्ड बारिश, इन जिलों में भारी बरसात का रेड अलर्ट

उत्तर प्रदेश दक्षिणी हिस्से में बुधवार और बृहस्पतिवार के दाैरान आफत वाली मानसूनी बारिश हुई। कई इलाकों में गरज चमक के साथ भारी बारिश और जलभराव से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। बृहस्पतिवार को मिर्जापुर के चुनार में सर्वाधिक 240 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं प्रयागराज में 209 मिमी, जाैनपुर में 142 मिमी, सोनभद्र में 100 मिमी और वाराणसी में 92.2 मिमी बारिश रिकार्ड हुई।

माैसम विभाग की ओर से बृहस्पतिवार और शुक्रवार के दाैरान प्रदेश के प्रयागराज, बांदा, चित्रकूट, झांसी, ललितपुर, महोबा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। कानपुर , मथुरा, आगरा समेम 10 अन्य जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी है। वहीं प्रदेश के 47 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। बारिश के दाैरान मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की दर से झोंकेदार हवाएं चलने का पूर्वानुमान है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी-पूर्वी यूपी के आसपास बने कम दबाव क्षेत्र की वजह से शुक्रवार को बुंदेलखंड, दक्ष्रिणी और पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के संकेत हैं। शनिवार को तात्कालिक तौर पर बारिश के मद्धिम पड़ने के आसार हैं।

यहां है अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी

महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर व आसपास के इलाकों में।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here