गूगल जल्द ही अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन रेंज Pixel 10 सीरीज के साथ बाजार में दस्तक दे सकता है। इस साल होने वाले Made by Google 2025 इवेंट में कंपनी कई नए प्रोडक्ट्स से पर्दा उठा सकती है, जिनमें Pixel 10 सीरीज, नई Pixel Watch और ट्रू वायरलेस ईयरबड्स शामिल हैं।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के मुताबिक, यह इवेंट 20 अगस्त को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे शुरू होगा। गूगल के आधिकारिक X हैंडल से इस तारीख की पुष्टि भी की गई है, जहां लिखा गया—”Officially official”। उम्मीद है कि इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण यूट्यूब, सोशल मीडिया और गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर किया जाएगा।
क्या होंगे लॉन्च?
माना जा रहा है कि Pixel 10 सीरीज में कंपनी चार नए मॉडल — Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold — पेश कर सकती है। प्रदर्शन और मल्टीटास्किंग को बेहतर बनाने के लिए इन डिवाइसेज़ में गूगल का नवीनतम Tensor G5 चिपसेट दिया जा सकता है।
इसके साथ ही कंपनी अपनी नई स्मार्टवॉच Pixel Watch 4 भी पेश कर सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें स्नैपड्रैगन W5 Gen 1 प्रोसेसर, दो साइज वेरिएंट और 459mAh बैटरी मिल सकती है।
नए ईयरबड्स की भी उम्मीद
हालांकि गूगल की नई ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि Pixel Buds 2a नाम से नए बड्स भी इसी इवेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं। इनकी संभावित कीमत करीब 149 यूरो (लगभग ₹14,000) हो सकती है।
सूत्रों के अनुसार, Pixel 10 में इस बार टेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है, जबकि प्राइमरी और अल्ट्रावाइड सेंसर में थोड़े बदलाव संभव हैं। साथ ही, फोल्डेबल वेरिएंट की बैटरी क्षमता और मजबूती (durability) में भी सुधार देखने को मिल सकता है।