भोजपुरी सिनेमा को गरिमा लौटाने का सपना देख रहे हैं रवि किशन, अश्लीलता पर जताई नाखुशी

लोकप्रिय अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने हाल ही में भोजपुरी फिल्म उद्योग के प्रति अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त कीं। उन्होंने कहा कि इस इंडस्ट्री ने उन्हें पहचान दी और उनके सुपरस्टार बनने में अहम भूमिका निभाई, इसलिए अब उनकी जिम्मेदारी है कि वे इसके उत्थान में योगदान दें।

अश्लीलता से नाखुश रवि किशन

रवि किशन ने चिंता जताई कि आज भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता का बोलबाला है, जो उन्हें कतई स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कहा, “भोजपुरी सिनेमा आज जिस दिशा में जा रहा है, वह चिंता का विषय है। मैं चाहता हूं कि यह फिर से अपनी गरिमा और प्रतिष्ठा प्राप्त करे।”

गंभीरता और अच्छी कहानियों की जरूरत

भोजपुरी सिनेमा के भविष्य को लेकर रवि किशन ने कहा कि अब समय आ गया है जब इस उद्योग को गंभीरता से अच्छी और सशक्त कहानियों पर ध्यान देना चाहिए। “भोजपुरी फिल्मों को अब अश्लीलता से बाहर निकलकर ऐसे विषयों पर काम करना होगा जो समाज को जोड़ें और गर्व का कारण बनें। यही मेरा सपना है,” उन्होंने कहा।

अपनी मातृभाषा में फिल्म बनाने की इच्छा

रवि किशन ने यह भी बताया कि उनका सपना है एक ऐसी भोजपुरी फिल्म बनाने का, जो इस भाषा के सिनेमा को फिर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा दिला सके। उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि लोग फिर से गर्व से कहें – यह है भोजपुरी सिनेमा।”

गौरतलब है कि रवि किशन आने वाले समय में अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अहम भूमिका में नजर आएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here