यूपीपीएससी आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा 2025: एडमिट कार्ड जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने बहुप्रतीक्षित समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक भर्ती परीक्षा 2025 के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। पंजीकृत अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

  1. आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. होमपेज पर “Admit Card for R.O./A.R.O. (Prelims) Examination – 2023” लिंक पर क्लिक करें।
  3. उपलब्ध तीन सर्वर में से किसी एक को चुनें।
  4. मांगी गई जानकारी (पंजीकरण संख्या, जन्मतिथि आदि) भरें।
  5. सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा, जिसे डाउनलोड कर प्रिंट कर लें।

परीक्षा तिथि और समय

आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई 2025 को उत्तर प्रदेश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा केवल एक पाली में सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक होगी।

कुल पदों की संख्या और चयन प्रक्रिया

इस भर्ती अभियान के तहत आयोग कुल 411 रिक्त पदों को भरने जा रहा है। चयन प्रक्रिया चार चरणों में पूरी की जाएगी:

  • प्रारंभिक परीक्षा
  • मुख्य परीक्षा
  • टाइपिंग टेस्ट
  • साक्षात्कार

एडमिट कार्ड में क्या-क्या विवरण होगा

एडमिट कार्ड में अभ्यर्थी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे नाम, पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, फोटो, हस्ताक्षर, लिंग, पिता का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम व पता, परीक्षा की तिथि और समय आदि शामिल होते हैं।

परीक्षा से पहले इन बातों का रखें ध्यान

परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक वैध पहचान पत्र अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी विवरणों की सावधानीपूर्वक जांच करें। यदि किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो तुरंत आयोग से संपर्क करें।

परीक्षा परिणाम के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट और साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here