चंदौली को औद्योगिक केंद्र के रूप में किया जाएगा विकसित: मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को चंदौली दौरे के दौरान जनप्रतिनिधियों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने जिले के समग्र विकास की रूपरेखा प्रस्तुत की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चंदौली न केवल एक कृषि प्रधान जिला रहेगा, बल्कि इसे औद्योगिक गतिविधियों का भी केंद्र बनाया जाएगा। वाराणसी से चंदौली तक बनने वाली रिंग रोड को विकास की रीढ़ बताते हुए उन्होंने कहा कि यह परियोजना जिले को नई दिशा देगी।

न्यायिक और आधारभूत ढांचे में बड़े निवेश की घोषणा

सीएम योगी ने घोषणा की कि जिले में लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत से अत्याधुनिक कोर्ट परिसर का निर्माण किया जाएगा। इसमें जिला जज कार्यालय, अधिवक्ताओं के चेंबर और अधिकारियों के आवास की सुविधा शामिल होगी।

दो एक्सप्रेसवे से सीधे जुड़ाव की योजना

पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को चंदौली और सोनभद्र से जोड़ने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। साथ ही गंगा एक्सप्रेसवे को मिर्जापुर और भदोही होते हुए वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर तक विस्तारित करने की योजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दोनों एक्सप्रेसवे से जुड़ने से चंदौली को तेज़ रफ्तार विकास का मार्ग मिलेगा।

मेडिकल कॉलेज और औद्योगिक निवेश

राजकीय मेडिकल कॉलेज परिसर में संत बाबा कीनाराम की प्रतिमा स्थापित किए जाने की योजना पर भी चर्चा हुई है। वहीं, मुगलसराय में एलिवेटेड पुल के निर्माण की योजना को गति देने की बात कही गई। नौगढ़ क्षेत्र में औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को लेकर कई निवेशकों ने रुचि दिखाई है, जिससे जिले में भारी निवेश और रोजगार के नए अवसर सृजित होने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here