द्रुजों पर हमले बर्दाश्त नहीं: नेतन्याहू ने दी सीरिया को कड़ी चेतावनी

इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सीरिया में की गई सैन्य कार्रवाई की पुष्टि करते हुए इसे आवश्यक और रणनीतिक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि इज़राइली सेना की यह कार्यवाही केवल शुरुआत है और आगे भी जरूरत पड़ने पर इस तरह के अभियान चलाए जाएंगे।

दमिश्क के दक्षिणी क्षेत्र में सैन्य गतिविधियों पर रोक जरूरी: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि यह ऑपरेशन दो मुख्य उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए अंजाम दिया गया। पहला, गोलन हाइट्स से लेकर जेबेल द्रुज तक के इलाके को सैन्य गतिविधियों से मुक्त बनाए रखना और दूसरा, सीरिया में बसे द्रुज समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करना, जिसे वे “भाई का भाई” मानते हैं।

सीरियाई सेना पर शांति भंग करने का आरोप
प्रधानमंत्री के अनुसार, सीरियाई सेना ने उन क्षेत्रों में प्रवेश किया जहां सैन्य गतिविधि पर रोक थी और द्रुज आबादी को निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह की हिंसा को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता, इसलिए उन्होंने इज़राइली रक्षा बलों (IDF) को सख्त जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया।

हवाई हमले और रक्षा मंत्रालय को बनाया गया निशाना
इज़राइली वायुसेना ने द्रुजों पर हमले करने वाले समूहों और टैंकों को निशाना बनाते हुए साथ ही दमिश्क स्थित सीरियाई रक्षा मंत्रालय पर भी हमला किया। इस कार्रवाई के बाद सीरियाई बलों को पीछे हटना पड़ा और अंततः संघर्षविराम लागू किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह शांति वार्ताओं से नहीं, बल्कि सैन्य ताकत के जरिए संभव हुआ।

भविष्य में भी कार्रवाई के लिए तैयार: नेतन्याहू
नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि अब कोई भी सैन्य शक्ति दमिश्क के दक्षिण की ओर नहीं बढ़ सकेगी और जेबेल द्रुज क्षेत्र में रहने वाले समुदाय को किसी प्रकार का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

द्रुज नेता की अपील ने झकझोरा
प्रधानमंत्री ने बताया कि इज़राइल में द्रुज समुदाय के प्रमुख शेख मवाफक तारीफ ने उनसे सहायता की अपील की थी। उन्होंने यह कहते हुए भावनात्मक अपील की थी कि जैसे होलोकॉस्ट के दौरान यहूदियों ने मदद मांगी थी लेकिन कोई नहीं आया, वैसे ही आज द्रुज समुदाय इज़राइल से सहायता की उम्मीद कर रहा है। नेतन्याहू ने कहा, “हमने उनकी बात को गंभीरता से लिया और ज़रूरत पड़ी तो फिर से कदम उठाएंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here