भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, शराब घोटाले में ईडी की बड़ी कार्यवाही

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में हिरासत में ले लिया। यह कार्रवाई प्रदेश में कथित शराब घोटाले से जुड़ी धन शोधन जांच के तहत की गई है।

ईडी की टीम ने भिलाई स्थित उस आवास पर छापेमारी की, जहां चैतन्य बघेल अपने पिता के साथ रहते हैं। इस दौरान एजेंसी को मामले से जुड़े कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे। ईडी सूत्रों के अनुसार पूछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब न मिलने पर चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया गया।

इससे पहले शुक्रवार सुबह रायपुर और अन्य स्थानों पर भी ईडी की टीमें सक्रिय रहीं और शराब घोटाले से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर छापे मारे गए। छापेमारी के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कई दस्तावेज एजेंसी ने जब्त किए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, “आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है और तमनार में अडानी परियोजना के लिए पेड़ों की कटाई का मुद्दा उठाया जाना था। इसी बीच मेरे भिलाई निवास पर ईडी की टीम पहुंच गई।”

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि यह कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है। उन्होंने कहा, “आज विधानसभा में अडानी से जुड़ा मुद्दा उठना था और उसी दिन मेरे घर पर ईडी भेज दी गई। यह प्रधानमंत्री और गृह मंत्री द्वारा विपक्ष को दबाने का प्रयास है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, न ही झुकेंगे। हम सच के लिए संघर्ष करते रहेंगे। यह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई है।”

भूपेश बघेल ने यह भी कहा कि ईडी इससे पहले भी उनके घर आ चुकी है और हर बार उन्होंने एजेंसियों को पूरा सहयोग दिया है। “हमें न्यायपालिका और लोकतांत्रिक संस्थाओं पर विश्वास है,” उन्होंने कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here