देश की सबसे बड़ी पैसेंजर कार निर्माता कंपनियों में से एक मारुति सुजुकी अब इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर कदम बढ़ाने जा रही है। अब तक पेट्रोल और डीज़ल से चलने वाले मॉडलों पर केंद्रित रही कंपनी, जल्द ही भारतीय बाज़ार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक SUV लॉन्च करने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह गाड़ी “e-Vitara” नाम से 3 सितंबर को पेश की जा सकती है।
कड़ी टक्कर का सामना करेगी e-Vitara
e-Vitara का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद इलेक्ट्रिक वाहनों जैसे Hyundai Creta EV, Tata Curvv EV, Mahindra BE 6 और MG ZS EV से होगा। घरेलू स्तर पर निर्मित इस SUV को पहले ही यूके मार्केट में प्रदर्शित किया जा चुका है।
बैटरी और ड्राइविंग रेंज
e-Vitara को दो बैटरी विकल्पों के साथ उतारा जा सकता है — 49 kWh और 61 kWh।
- 49 kWh वेरिएंट में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है, जो 142 bhp की पावर और 193 Nm टॉर्क उत्पन्न करती है और यह मॉडल 344 किमी (WLTP) तक की रेंज देता है।
- 61 kWh का फ्रंट-व्हील ड्राइव (FWD) वेरिएंट 426 किमी तक की रेंज के साथ आता है और यह 171 bhp की पावर देता है।
- इसका ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) मॉडल 181 bhp और 307 Nm टॉर्क प्रदान करता है, जिसकी अनुमानित रेंज 395 किमी तक है।
चार्जिंग टाइम
चार्जिंग की बात करें तो:
- 49 kWh बैटरी 7 kW AC चार्जर से 6.5 घंटे, और 11 kW चार्जर से 4.5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
- 61 kWh बैटरी को फुल चार्ज करने में क्रमशः 9 घंटे और 5.5 घंटे लगते हैं।
- दोनों बैटरियों को DC फास्ट चार्जर के जरिए केवल 45 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है।
डिजाइन और फीचर्स
e-Vitara का डिज़ाइन मॉडर्न और प्रीमियम रखा गया है। इसमें:
- एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,
- Y-शेप डीआरएल,
- फ्रंट फॉग लैंप,
- और पीछे की तरफ ब्लैक स्ट्रिप से जुड़ी तीन-सेगमेंट एलईडी टेललाइट्स दी गई हैं।
साइड प्रोफाइल में ब्लैक क्लैडिंग और 18-इंच एयरोडायनामिक अलॉय व्हील्स कार को स्पोर्टी लुक देते हैं। चूंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसमें पारंपरिक ग्रिल की आवश्यकता नहीं है।
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी
इंटीरियर की बात करें तो e-Vitara में मिलेगा:
- डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील,
- 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,
- 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
- वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स,
- 10-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,
- पैनोरमिक सनरूफ,
- ऑटो डिमिंग IRVM,
- और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसी सुविधाएं।
सेफ्टी फीचर्स
e-Vitara को सुरक्षा के लिहाज से भी बेहद सक्षम बनाया गया है। इसमें दिए गए हैं:
- सात एयरबैग,
- 360-डिग्री कैमरा,
- और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसी आधुनिक तकनीकें।