रियलमी: दमदार फीचर्स के साथ 24 जुलाई को भारत में लॉन्च होगा नया TWS ईयरफोन

Realme ने आधिकारिक रूप से घोषणा की है कि उसकी नई ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) डिवाइस, Realme Buds T200, भारत में 24 जुलाई को शाम 7 बजे लॉन्च की जाएगी। यह लॉन्चिंग इवेंट Realme 15 Pro 5G और Realme 15 5G स्मार्टफोन्स के साथ आयोजित किया जाएगा। यह नया ऑडियो डिवाइस फ्लिपकार्ट और Realme की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

चार रंगों में मिलेगा नया Buds T200

Realme Buds T200 को चार आकर्षक रंग विकल्पों—ड्रीमी पर्पल, नियॉन ग्रीन, मिस्टिक ग्रे और स्नोई व्हाइट—में पेश किया जाएगा। इन ईयरफोन्स में 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स लगे होंगे, जो उच्च गुणवत्ता की ध्वनि देने का वादा करते हैं।

प्रमुख तकनीकी विशेषताएं

Realme की आधिकारिक साइट पर साझा की गई जानकारी के अनुसार, Buds T200 में:

  • क्वाड माइक्रोफोन सेटअप और
  • 32dB तक एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट मिलेगा, जिससे अनचाही आवाजों को हटाकर स्पष्ट ऑडियो अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा।

गेमिंग और कनेक्टिविटी फीचर्स

गेमिंग के शौकीनों के लिए, इसमें 45ms लो-लेटेंसी गेम मोड दिया गया है, जो रीयल-टाइम ऑडियो ट्रांसमिशन सुनिश्चित करता है।
यह ईयरफोन Bluetooth 5.4 टेक्नोलॉजी से लैस है और LDAC कोडेक को सपोर्ट करता है, जिससे हाई-रेजोल्यूशन ऑडियो ट्रांसफर संभव होता है। इसके साथ ही IP55 रेटिंग होने के चलते यह डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट भी है।

ऑडियो क्वालिटी और अन्य फीचर्स

Realme Buds T200 में:

  • Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन,
  • 3D स्पैटियल साउंड सपोर्ट,
  • और डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी शामिल है।
    इसका इन-इयर डिज़ाइन बेहतर फिट और ऑडियो आइसोलेशन प्रदान करता है।

बैटरी परफॉर्मेंस

Realme का दावा है कि Buds T200 एक बार चार्ज होने पर, चार्जिंग केस के साथ कुल 50 घंटे तक चल सकता है। यदि ANC ऑन किया गया हो, तब भी 35 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा, मात्र 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में ये ईयरफोन्स 5 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम हैं।

स्मार्टफोन्स के साथ होगा डेब्यू

Realme Buds T200 को उसी दिन Realme 15 5G और Realme 15 Pro 5G स्मार्टफोन्स के साथ पेश किया जाएगा।

  • Realme 15 5G में MediaTek Dimensity 7300+ प्रोसेसर,
  • जबकि Pro वर्जन में Snapdragon 7 Gen 4 चिपसेट का उपयोग किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here