तेज प्रताप यादव की नई पार्टी की अटकलें तेज, अनुष्का भी होंगी साथ

पटना। बिहार की राजनीति में जल्द एक नया मोड़ आ सकता है। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के जल्द ही नई राजनीतिक पार्टी के गठन की तैयारी में होने की खबरें सामने आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, वे एक-दो दिन में अपनी नई पार्टी का नाम सार्वजनिक कर सकते हैं। हालांकि तेज प्रताप की ओर से अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि तेज प्रताप यादव की नई पार्टी में अनुष्का यादव भी सक्रिय भूमिका में शामिल हो सकती हैं। हाल ही में दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर कई दावे किए गए थे, जिनके चलते पारिवारिक विवाद गहराया और अंततः तेज प्रताप को न केवल राजद से निष्कासित किया गया, बल्कि उन्हें परिवार से भी अलग कर दिया गया।

पार्टी से निकाले जाने के बाद पटना में सक्रिय

राजद और परिवार से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव पटना स्थित अपने सरकारी आवास में रह रहे हैं। वहीं से वे समर्थकों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं और आगामी रणनीति पर विचार-विमर्श कर रहे हैं।

10 जुलाई को उन्होंने वैशाली जिले के महुआ का दौरा किया था, जहां उनकी कार से आरजेडी का झंडा हटाकर एक नया झंडा लगाया गया था, जिसमें न तो पार्टी का नाम था और न ही लालू यादव की तस्वीर। इस घटनाक्रम ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी थी।

महुआ में समर्थकों से बातचीत के दौरान उन्होंने इस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए। फिलहाल वे समस्तीपुर जिले के हसनपुर से विधायक हैं, जबकि 2015 से 2020 तक महुआ से भी विधायक रह चुके हैं।

पारिवारिक विवाद के बाद राजनीतिक दूरी

कुछ समय पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें 12 वर्षों से उनके साथ रिश्ते में होने का दावा किया गया था। बाद में यह पोस्ट हटा दी गई, लेकिन उस दौरान कई अन्य तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। इसके बाद आरजेडी नेतृत्व ने उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया और पारिवारिक संबंध भी समाप्त कर दिए।

अब माना जा रहा है कि तेज प्रताप यादव एक बार फिर से अपनी सियासी पारी नए रूप में शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here