प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पंजाब और मुंबई स्थित 22 निजी नशा मुक्ति केंद्रों पर व्यापक छापेमारी की है। कार्रवाई में BNX नामक दवा की गैरकानूनी बिक्री का खुलासा हुआ है, जिसका उपयोग नशे की लत छुड़ाने में किया जाता है। जांच के दौरान सामने आया कि इस दवा का गलत ढंग से वितरण किया जा रहा था, जिससे मरीज एक नई लत का शिकार हो रहे थे।
ईडी की जालंधर ज़ोन इकाई ने पंजाब और मुंबई में कुल चार स्थानों पर छापे मारे, जिनमें चंडीगढ़, लुधियाना, बरनाला और मुंबई शामिल हैं। यह जांच पंजाब पुलिस द्वारा दर्ज की गई कई प्राथमिकी (FIR) के आधार पर शुरू की गई थी।
डॉ. अमित बंसल और रूपिंदर कौर पर गंभीर आरोप
छानबीन में यह बात सामने आई है कि डॉ. अमित बंसल, जो राज्य में 22 निजी नशा मुक्ति केंद्र संचालित करते हैं, ने BNX दवा का दुरुपयोग करते हुए उसे अवैध रूप से बेचा। इसके अतिरिक्त, ड्रग इंस्पेक्टर रूपिंदर कौर पर आरोप है कि उन्होंने दवा के वितरण और स्टॉक की हेराफेरी को छुपाने के लिए फर्जी रिपोर्टें तैयार कीं।
फार्मा कंपनी भी जांच के घेरे में
ईडी ने BNX दवा का उत्पादन करने वाली रुसन फार्मा लिमिटेड के कार्यालय पर भी छापा मारा है। कंपनी की भूमिका और इसकी सप्लाई चेन में संभावित गड़बड़ियों की भी पड़ताल की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार, इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे हैं और आगामी दिनों में कुछ बड़ी गिरफ्तारियाँ हो सकती हैं।