डीजे मुकाबले में अश्लीलता से फैला तनाव, पुलिस पर अभद्रता, किन्नर समेत चार अरेस्ट

कांवड़ यात्रा के दौरान नारसन कस्बे के मोहम्मदपुर जट गांव में बुधवार देर रात दो डीजे संचालकों के बीच प्रतियोगिता विवाद में बदल गई। सड़क किनारे हो रही इस प्रतियोगिता के दौरान एक युवक ने डीजे पर चढ़कर अभद्र इशारे और माइक से आपत्तिजनक टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं। इससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई और यातायात बाधित हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब माहौल शांत कराने की कोशिश की, तो डीजे में शामिल एक किन्नर और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता की। स्थिति बिगड़ते देख पुलिस को लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा। इस दौरान अफरातफरी में एक दरोगा गिरकर घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से किन्नर नेहा सहित कुशल कुमार, हिमांशु और संगम (निवासी नूरनगर सिहानी, गाजियाबाद) को हिरासत में लेकर शांति भंग करने के आरोप में चालान किया।

दूसरा डीजे विवाद देख मौके से हुआ रवाना
घटना के दौरान जब माहौल बिगड़ता गया, तो दूसरा डीजे संचालक विवाद से बचते हुए मौके से निकल गया। उसके साथ डीजे में शामिल युवक भी वहां से हट गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here