मुजफ्फरनगर: इकरा हसन से दुर्व्यवहार पर सपा कार्यकर्ताओं ने सौंपा ज्ञापन, की कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरनगर। कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन के साथ सहारनपुर के अपर जिलाधिकारी द्वारा कथित दुर्व्यवहार को लेकर शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय सिंह को सौंपा, जिसमें एडीएम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई।

सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता महावीर चौक स्थित सपा कार्यालय से जुलूस की शक्ल में कलक्ट्रेट पहुंचे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि एक महिला सांसद के साथ एडीएम द्वारा किया गया व्यवहार न केवल असंवैधानिक है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के भी विरुद्ध है।

विधानसभा चरथावल से सपा विधायक पंकज मलिक ने आरोप लगाया कि प्रदेश में अधिकारियों का रवैया लगातार जनप्रतिनिधियों और आम जनता के प्रति असहिष्णु होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि सांसद के साथ इस तरह का बर्ताव लोकतंत्र का सीधा अपमान है, जिसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

ज्ञापन सौंपने वालों में पूर्व मंत्री और सपा के राष्ट्रीय सचिव राजकुमार यादव, राकेश शर्मा, हाजी लियाकत अली, गौरव जैन, चौधरी इलम सिंह गुर्जर, विनय पाल सिंह, ठाकुर सुखपाल सिंह, विकिल गोल्डी अहलावत और सोमपाल सिंह कोरी समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here