मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग में अधिकारियों और कर्मचारियों की उदासीनता पर मुख्य चिकित्साधिकारी (सीएमओ) ने सख्त रुख अपनाया है। ई-ऑफिस पोर्टल पर काम शुरू होने के बावजूद 16 अधिकारी और कर्मचारी अब तक लॉगिन तक नहीं कर पाए हैं, जिससे शासन स्तर पर भी नाराजगी जताई गई है। इसी के चलते सीएमओ डॉ. सुनील कुमार तेवतिया ने इन अधिकारियों और कर्मचारियों को वेतन रोकने की चेतावनी जारी करते हुए जवाब-तलब किया है।
बताया गया है कि शासन द्वारा सभी सरकारी विभागों में ई-ऑफिस प्रणाली लागू की जा चुकी है, जिससे कागजी कार्यों को ऑनलाइन तरीके से निपटाया जा सके। बावजूद इसके, स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी-कर्मचारी इस व्यवस्था को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
जिन को नोटिस जारी किया गया है, उनमें जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. सुषमा यादव, एसीएमओ डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. शैलेश जैन, डॉ. दिव्या वर्मा, डॉ. अशोक, हेल्थ एजुकेशन ऑफिसर गीता वर्मा, एआरओ आनंद कुमार, चिकित्साधिकारी पूनम लता, वरिष्ठ सहायक गौरव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विनोद कुमार, श्याम बिहारी, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद आरिफ, रजनी शर्मा और सरोज भारती शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. तेवतिया ने स्पष्ट किया कि सभी को ई-ऑफिस पोर्टल का लॉगिन और पासवर्ड पहले ही उपलब्ध कराया जा चुका है, लेकिन जिम्मेदारी से कार्य नहीं किया गया। यदि संबंधित कर्मियों का रवैया ऐसा ही बना रहा तो वेतन रोका जा सकता है।