अमेरिका। एक बड़ी टेक कंपनी के सीईओ और उसकी एचआर प्रमुख के बीच एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में बिताए गए निजी पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। यह वीडियो उस वक्त का है जब दोनों एक-दूसरे के करीब दिखे, और ‘किस कैम’ ने उन्हें बड़ी स्क्रीन पर दिखा दिया। दोनों की इस नज़दीकी को देखकर वे झिझक गए और अलग हो गए, लेकिन तब तक यह पल रिकॉर्ड हो चुका था और इंटरनेट पर वायरल हो गया। यह घटना अमेरिका के बोस्टन में जिलेट स्टेडियम में हुए कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की है।
इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति एस्ट्रोनॉमर कंपनी के CEO एंडी बायरन हैं, और उनके साथ कंपनी की HR प्रमुख क्रिस्टिन कैबोट भी नजर आईं। म्यूजिक कॉन्सर्ट में उनके बीच की नज़दीकी को देखकर स्टेडियम में मौजूद लोग भी हंस पड़े। कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन ने इस पर मजाकिया टिप्पणी करते हुए कहा कि या तो ये दोनों बहुत शर्मीले हैं या कुछ चल रहा है।
क्रिस्टिन कैबोट गेटिसबर्ग कॉलेज से राजनीति विज्ञान की स्नातक हैं और नवंबर 2024 से एस्ट्रोनॉमर में HR प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने इससे पहले कई कंपनियों में महत्वपूर्ण पद संभाले हैं। वहीं, एंडी बायरन जुलाई 2023 से कंपनी के CEO हैं और नॉर्थबरो में अपनी पत्नी मेगन केरिगन और दो बच्चों के साथ रहते हैं।
हालांकि इस वायरल वीडियो के बाद एंडी बायरन के परिवार में संकट के संकेत दिखने लगे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी पत्नी मेगन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘बायरन’ सरनेम हटा दिया है, जिससे उनकी निजी जिंदगी पर प्रभाव साफ नजर आ रहा है। इस घटना ने कार्यालय की नैतिकता और पेशेवर रिश्तों को लेकर भी बहस छेड़ दी है।