मुजफ्फरनगर: स्प्रे मशीन बनाने वाली फैक्ट्री में आग, एक करोड़ का नुकसान

मुजफ्फरनगर। खेतों में दवा छिड़कने वाली स्प्रे मशीन बनाने वाली एक फैक्ट्री में शुक्रवार को अचानक आग लग गई, जिससे करीब एक करोड़ रुपये का माल जलकर खाक हो गया। हादसे के वक्त फैक्ट्री बंद थी और आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिनमें से दो निजी पेपर मिलों से मंगाई गई थीं।

नई मंडी थाना क्षेत्र स्थित भोपा रोड पर चांदपुर पुलिया के पास संचालित “माया फर्टिलाइज़र एंड पेस्टिसाइड्स” नाम की इस यूनिट में कृषि उपयोग की स्प्रे मशीनों का निर्माण होता है। शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते फैक्ट्री में उत्पादन बंद था।

दोपहर लगभग दो बजे गार्ड ने फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकलते देखा और तत्काल फैक्ट्री मालिक को सूचना दी, जिन्होंने दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनुराग कुमार तीन फायर टेंडर लेकर मौके पर पहुंचे। आग की गंभीरता को देखते हुए पास की सिल्वरटोन और मीनू पेपर मिल से भी दो अतिरिक्त गाड़ियां बुलवाई गईं।

करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। एफएसओ अनुराग कुमार के अनुसार, फैक्ट्री में प्लास्टिक मटेरियल और अन्य ज्वलनशील सामग्री मौजूद होने के कारण आग ने तेजी से विकराल रूप धारण कर लिया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

फैक्ट्री संचालक मनोज कुमार ने बताया कि उनकी यूनिट शुक्रवार को बंद रहती है और एक सुरक्षाकर्मी तैनात रहता है। उसी ने सबसे पहले आग की जानकारी दी। हालांकि जब तक आग बुझाई जा सकी, तब तक फैक्ट्री का अधिकांश स्टॉक जल चुका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here