राहुल गांधी पर दर्ज मामले की सुनवाई टली, अब 25 अगस्त को होगी सुनवाई

संभल जिले के चंदौसी स्थित अपर जिला जज (एडीजे)-2 की अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध चल रहे मानहानि से जुड़े मामले की सुनवाई अब 25 अगस्त को होगी। शुक्रवार को बार एसोसिएशन चुनाव के नामांकन के चलते न्यायिक कार्य प्रभावित रहा, जिसके कारण कोर्ट ने अगली तारीख निर्धारित की।

राहुल गांधी की ओर से अधिवक्ता सगीर सैफी ने जानकारी दी कि अदालत में वकीलों के चुनावी कार्यक्रम के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए न्यायाधीश आरती फौजदार ने अगली सुनवाई के लिए 25 अगस्त की तारीख तय की है।

यह मामला हिंदू शक्ति दल के अध्यक्ष सिमरन गुप्ता की ओर से दायर किया गया है। उनका आरोप है कि राहुल गांधी ने 15 जनवरी को दिए एक बयान में कहा था कि “हमारी लड़ाई बीजेपी-आरएसएस से नहीं, बल्कि भारत राज्य से है।” याचिकाकर्ता का कहना है कि यह बयान लोकतंत्र और देश के नागरिकों का अपमान है और इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।

सिमरन गुप्ता के अनुसार, उन्होंने पहले जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर 23 जनवरी को अदालत का रुख किया। कोर्ट ने पहले राहुल गांधी को 4 अप्रैल को हाजिर होने का निर्देश दिया था, जिसे बाद में 7 मई तक बढ़ा दिया गया था। अब सुनवाई 25 अगस्त को होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here