रिलायंस इंडस्ट्रीज का जबरदस्त प्रदर्शन, पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 78% बढ़ा

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी का शुद्ध लाभ 78.32% की छलांग लगाते हुए 26,994 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह आंकड़ा 15,138 करोड़ रुपये था।

कंपनी की कुल परिचालन आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। चालू तिमाही में यह बढ़कर 2,48,660 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,36,217 करोड़ रुपये थी। यानी सालाना आधार पर इसमें 5.27% की बढ़ोतरी हुई है।

मुकेश अंबानी ने प्रदर्शन को बताया संतोषजनक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के प्रदर्शन को ‘सशक्त शुरुआत’ बताते हुए कहा कि वैश्विक अस्थिरता के बावजूद सभी प्रमुख कारोबार क्षेत्रों ने बेहतरीन नतीजे दिए हैं। उन्होंने बताया कि रिटेल कारोबार में ग्राहक संख्या 35.8 करोड़ तक पहुंच गई है और कंपनी घरेलू एफएमसीजी ब्रांड्स पर ज़्यादा ध्यान दे रही है ताकि उपभोक्ताओं की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा किया जा सके।

रिटेल सेक्टर में 11.3% की वृद्धि

रिलायंस रिटेल का राजस्व 11.3% बढ़कर 84,171 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि इस खंड का EBITDA 6,381 करोड़ रुपये रहा। कंपनी लगातार नए क्षेत्रों में विस्तार कर रही है और विभिन्न श्रेणियों में ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने पर ध्यान दे रही है।

जियो ने 5G में रचा नया कीर्तिमान

रिलायंस जियो ने 5G ग्राहकों की संख्या 20 करोड़ पार कर ली है, जबकि होम ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या भी 2 करोड़ से अधिक हो गई है। जियो एयरफाइबर अब विश्व की सबसे बड़ी फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा बन गई है। जियो प्लेटफॉर्म्स का EBITDA 24% बढ़कर 18,135 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

IPL स्ट्रीमिंग में रिकॉर्ड व्यूअरशिप

जियोहॉटस्टार पर इस साल IPL ने दर्शकों का नया रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 652 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़े और एक समय में 5.52 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इसे लाइव देखा।

तेल-गैस कारोबार स्थिर

कंपनी के तेल और गैस क्षेत्र ने स्थिर प्रदर्शन करते हुए Q1FY26 में 4,996 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जो पिछले साल इसी अवधि में 5,210 करोड़ रुपये था।

जियो का तकनीकी विस्तार

जियो इंफोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि कंपनी अब JioGames Cloud और JioPC जैसी नई डिजिटल सेवाएं ला रही है, जिससे देशभर में डिजिटल कनेक्टिविटी और AI इकोसिस्टम को बढ़ावा मिलेगा।

ईशा अंबानी की अगुवाई में रिटेल कारोबार में मजबूती

रिलायंस रिटेल वेंचर्स की एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर ईशा अंबानी ने बताया कि इस तिमाही में कंपनी ने संचालन, तकनीक और उत्पादों के स्तर पर बड़े बदलाव किए हैं, जिससे रिटेल व्यवसाय को मजबूती मिली है। कंपनी ने नए इलाकों में विस्तार और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने की दिशा में लगातार निवेश किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here