बिहार से दिल्ली तक दौड़ीं चार अमृत भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार के मोतिहारी से चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली रवाना किया। इनमें से दो ट्रेनें राजधानी दिल्ली और बिहार के शहरों पटना तथा मोतिहारी के बीच चलाई गई हैं। इन ट्रेनों से यात्रियों को तेज, सुविधाजनक और आधुनिक यात्रा का अनुभव मिलेगा।

राजेंद्र नगर (पटना) से नई दिल्ली तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस के स्वागत समारोह क्रमशः गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 2:15 बजे और नई दिल्ली स्टेशन पर 3:30 बजे आयोजित किए गए। वहीं, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली ट्रेन गाजियाबाद में सुबह 8:15 बजे और आनंद विहार पर सुबह 9:30 बजे पहुंचेगी।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि इन दोनों ट्रेनों को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया गया है, जिससे यात्रियों को अधिक आरामदायक और समयबद्ध यात्रा सुनिश्चित की जा सकेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here