नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गूगल और मेटा को नोटिस जारी करते हुए 21 जुलाई को पूछताछ के लिए तलब किया है। यह कार्रवाई ऑनलाइन सट्टेबाजी एप्स के प्रचार से जुड़े मामले में की गई है। ईडी का आरोप है कि इन दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म्स ने सट्टेबाजी से संबंधित विज्ञापनों को प्राथमिकता के साथ दिखाया, जिससे इनकी पहुंच आम लोगों तक आसान हो गई।
सट्टेबाजी विज्ञापनों को लेकर ईडी की पूछताछ
ईडी के अनुसार, गूगल और मेटा जैसे बड़े तकनीकी प्लेटफॉर्म्स पर सट्टेबाजी ऐप्स के विज्ञापन इस तरह से प्रसारित किए गए कि वे बड़े पैमाने पर उपयोगकर्ताओं तक पहुंचे। जांच एजेंसी का मानना है कि इस प्रचार-प्रसार से भारी मात्रा में अवैध कमाई हुई है। इन्हीं पहलुओं की जांच के लिए 21 जुलाई को दोनों कंपनियों के प्रतिनिधियों से पूछताछ की जाएगी।
देशभर में ऑनलाइन सट्टेबाजी पर कार्रवाई तेज
प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पूरे देश में ऑनलाइन सट्टेबाजी नेटवर्क के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में तेलंगाना में कई फिल्मी हस्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिनमें अभिनेता विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज समेत कुल 29 कलाकारों के नाम सामने आए हैं।
इसके अलावा, देश के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की जा रही है। 15 जुलाई को मुंबई में की गई कार्रवाई के दौरान ईडी ने अवैध डब्बा ट्रेडिंग और सट्टेबाजी नेटवर्क से जुड़ी गतिविधियों पर शिकंजा कसते हुए तीन करोड़ रुपये से अधिक नकद, कई लग्जरी घड़ियां और गाड़ियां जब्त की थीं।
ईडी पीड़ितों के बयान भी दर्ज करेगा
ईडी इस मामले में आगे और भी लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रहा है। साथ ही, उन लोगों की भी पहचान की जा रही है जो इन ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के जरिए ठगे गए हैं, ताकि उनके बयान दर्ज किए जा सकें और ठोस कार्रवाई की जा सके।