ओडिशा के पुरी ज़िले में शनिवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहाँ एक 15 वर्षीय किशोरी को तीन अज्ञात युवकों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। यह वारदात बलंगा क्षेत्र में उस वक्त हुई जब किशोरी अपने परिचित के घर जा रही थी। गंभीर रूप से झुलसी लड़की को तुरंत एम्स भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।
उपमुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी प्रवती परिदा ने घटना की पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर कहा कि यह बेहद पीड़ादायक और स्तब्ध कर देने वाली घटना है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के इलाज की पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार उठाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने आग बुझाकर पीड़िता को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुरी के ज़िलाधिकारी चंचल राणा ने बताया कि पीड़िता की हालत नाजुक है और उसके इलाज के लिए विशेष चिकित्सा इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही हर संभव आर्थिक सहायता जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि पीड़िता जल्द स्वस्थ हो और भरोसा दिलाया कि आरोपी किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।