पीएमजी गिरोह का भंडाफोड़: खालिस्तानी आतंकियों और स्थानीय गैंगस्टरों का गठजोड़ उजागर

कैलिफोर्निया में खालिस्तानी उग्रवादियों और स्थानीय आपराधिक गिरोहों के गठजोड़ से जुड़ा एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क उजागर हुआ है। करीब एक सप्ताह पहले पुलिस ने आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया था। अब आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन जोकिन काउंटी शेरिफ ऑफिस के अधिकारी पैट्रिक विथरो ने जानकारी दी कि इनमें प्रमुख आरोपी पवित्तर सिंह है, जो ‘PMG’ (पवित्तर मांझा ग्रुप) नामक गिरोह का सरगना है।

इस संगठन को भारत में भी इसी नाम से जाना जाता है। एफबीआई एजेंट सिद्धार्थ पटेल के अनुसार, पवित्तर सिंह उर्फ पवित्तर प्रीत सिंह भारत में हत्या और हथियार तस्करी से जुड़े गंभीर मामलों में वांछित है। उसके खिलाफ विदेशों में आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के भी आरोप हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने उसे और कनाडा में सक्रिय आतंकी लखबीर सिंह लांडा को बब्बर खालसा इंटरनेशनल के षड्यंत्र मामले में नामजद करते हुए चार्जशीट दायर की थी।

जून 2025 में दर्ज हुई थी NIA की चार्जशीट
खालिस्तानी नेटवर्क को लेकर NIA ने जून 2025 में पवित्तर सिंह बटाला और लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए केस फाइल किया था। इससे पहले, FBI सैक्रामेंटो और सैन जोकिन काउंटी पुलिस की कार्रवाई में इस नेटवर्क का भंडाफोड़ किया गया था।

गुरदेव सिंह की अमेरिका में गिरफ्तारी
इसी मामले से जुड़े एक अन्य घटनाक्रम में मार्च 2025 में पंजाब के एक थाने पर रॉकेट लॉन्चर हमले में कथित रूप से शामिल गुरदेव सिंह को चोरी की गाड़ी के केस में गिरफ्तार किया गया था। जमानत पर रिहा होने के बाद अब अमेरिका की इमिग्रेशन एंड कस्टम इनफोर्समेंट (ICE) एजेंसी ने उसे फिर से हिरासत में लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here