iOS 26 लीक: मशहूर यूट्यूबर्स पर एप्पल का मुकदमा

दुनिया की अग्रणी तकनीकी कंपनी Apple ने दो प्रसिद्ध यूट्यूबर्स—जॉन प्रोसर और माइकल रमाचियोत्ती—पर गोपनीय सॉफ़्टवेयर जानकारी सार्वजनिक करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। कंपनी ने अमेरिका के कैलिफोर्निया की एक अदालत में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Apple का आरोप है कि माइकल रमाचियोत्ती ने एक Apple कर्मचारी के iPhone से iOS 26 से जुड़ी संवेदनशील जानकारी चुराई, जिसे बाद में उन्होंने यूट्यूबर जॉन प्रोसर को सौंपा। प्रोसर ने यह जानकारियाँ अपने यूट्यूब चैनल Front Page Tech के ज़रिए सार्वजनिक कर दीं।

जॉन प्रोसर की सफाई

प्रोसर ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि जो विवरण उन्हें मिले, वे किसी अवैध स्रोत से प्राप्त हुए हैं। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने जानबूझकर कोई गलत काम नहीं किया और कोर्ट में अपना पक्ष मजबूती से रखेंगे।

कौन हैं जॉन प्रोसर?

प्रोसर तकनीकी जगत के उन चुनिंदा यूट्यूबर्स में से हैं, जो Apple के नए उत्पादों और अपडेट्स की संभावित जानकारियाँ समय से पहले साझा करने के लिए चर्चित हैं। इसी वर्ष जनवरी में उन्होंने iOS 26 से जुड़ी कुछ प्रमुख विशेषताओं की पहली झलक भी दुनिया को दी थी।

क्या-क्या हुआ लीक?

Prosser द्वारा साझा वीडियो में iOS 26 के कुछ संभावित फीचर्स दिखाए गए, जिनमें नया कैमरा ऐप, रीडिजाइन किया गया मैसेज ऐप, गोल आकार के बटन, नया कीबोर्ड और ‘लिक्विड ग्लास इंटरफेस’ जैसे स्टाइलिश एलिमेंट्स शामिल थे।

Apple की कानूनी प्रतिक्रिया

Apple ने इस लीक को कंपनी की साइबर सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताया है। कंपनी के अनुसार, रमाचियोत्ती ने आर्थिक मजबूरियों के चलते यह जानकारी चुराई और एक फेसटाइम कॉल के दौरान प्रोसर को दिखाई, जिसे रिकॉर्ड कर यूट्यूब पर अपलोड किया गया। Apple ने इस घटना में शामिल इंजीनियर ईथन लिपनिक को बर्खास्त कर दिया है और कोर्ट से नुकसान की भरपाई एवं आगे ऐसी घटनाएं रोकने के लिए आदेश की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here