कपिल शर्मा: सिर्फ 1200 रुपये से शुरुआत, आज 300 करोड़ की संपत्ति के मालिक

मुंबई को अक्सर ‘सपनों का शहर’ कहा जाता है, जहां हर साल हज़ारों युवा अभिनय की दुनिया में अपनी किस्मत आज़माने आते हैं। इन्हीं में से एक कहानी है आज के सबसे चर्चित और सफल कॉमेडियन कपिल शर्मा की। जो कभी सिर्फ 1200 रुपये लेकर मुंबई पहुंचे थे, और आज 300 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं।

अमृतसर से मुंबई तक का सफर
पंजाब के अमृतसर में जन्मे कपिल शर्मा के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत थे, लेकिन उनका निधन जल्दी हो गया। पिता की नौकरी में आरक्षण के तहत अवसर मिला, मगर कपिल ने उसे ठुकरा दिया। वह शुरू से सिंगर बनने का सपना देखते थे, लेकिन किस्मत ने उन्हें हास्य की राह पर ला खड़ा किया। थिएटर में शुरुआती सफलता के बाद उन्हें एक कॉलेज में निःशुल्क दाखिला मिला। ग्रेजुएशन पूरी होने से पहले ही उन्होंने मुंबई की ओर रुख कर लिया।

संगर्ष और सफलता की कहानी
कपिल ने करियर की शुरुआत बहुत सीमित संसाधनों के साथ की। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे सिर्फ 1200 रुपये लेकर मुंबई आए थे। वहां शुरुआती दौर में काम नहीं मिला, तो उन्हें वापस लौटना पड़ा। बाद में उन्होंने ‘ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ के लिए ऑडिशन दिया, जहां पहले अस्वीकृति मिली। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और दिल्ली में दोबारा ऑडिशन देकर न सिर्फ चयनित हुए बल्कि विजेता भी बने। इसी शो की इनामी राशि से उन्होंने अपनी बहन की शादी करवाई। इसके बाद उन्होंने कई लोकप्रिय कॉमेडी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए।

अपना शो और प्रोडक्शन हाउस
कुछ पैसे इकट्ठा कर उन्होंने ‘K9 प्रोडक्शन’ की स्थापना की। इसी बैनर तले ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ आया, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया। शो के बंद होने के बाद उन्होंने ‘द कपिल शर्मा शो’ शुरू किया, जिसने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 2015 में उन्होंने फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ से बॉलीवुड में भी कदम रखा।

बढ़ती संपत्ति और लग्जरी जीवन
कपिल शर्मा की मौजूदा नेटवर्थ लगभग 330 करोड़ रुपये बताई जाती है। उनके पास वॉल्वो XC90 (1.25 करोड़) और मर्सिडीज बेंज S350 CDI (1.20 करोड़) जैसी महंगी कारें हैं। वह हर साल करीब 15 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में जमा करते हैं। पंजाब में उनका एक 25 करोड़ रुपये का फार्महाउस और मुंबई में 15 करोड़ रुपये का आलीशान फ्लैट भी है।

निष्कर्ष
कपिल शर्मा की कहानी सिर्फ हास्य और मनोरंजन की नहीं, बल्कि संघर्ष, आत्मविश्वास और सफलता की मिसाल है। सीमित साधनों से शुरू हुआ उनका सफर आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बन चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here