सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र स्थित शाहजहांपुर में शुक्रवार रात उस समय तनाव की स्थिति बन गई, जब कांवड़ यात्रा के दौरान एक इनोवा कार की टक्कर एक पैदल चल रहे शिवभक्त की कांवड़ से हो गई। इस घटना के बाद शिवभक्तों में आक्रोश फैल गया और कार में जमकर तोड़फोड़ की गई। हालांकि, बाद में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
घटना रात करीब 10:30 बजे की है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे हरियाणा निवासी कांवड़ियों की कार एक पैदल यात्री की कांवड़ से टकरा गई। इससे कांवड़ को नुकसान पहुंचा, जिससे शिवभक्त नाराज हो गए और उन्होंने लाठी-डंडों से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ को देखते हुए तैनात पुलिसकर्मियों को पीछे हटना पड़ा। कुछ देर बाद एसपी देहात सागर जैन भी पहुंचे। जांच में पता चला कि दोनों पक्ष हरियाणा से हैं, जिसके बाद आपसी बातचीत से मामला शांत कराया गया।
इस बीच, घटना का एक 11 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें कुछ कांवड़िए कार पर हमला करते नजर आ रहे हैं। वीडियो तेजी से कई ग्रुपों में शेयर हो गया, जिससे मामला सुर्खियों में आ गया।
स्थिति नियंत्रण में है: एसपी देहात
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि यह मामला शाहजहांपुर क्षेत्र का है, जहां एक व्यक्ति हाईवे पार करते समय कार की चपेट में आ गया था। इसके बाद वाहन को क्षति पहुंचाई गई। फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।