शारदा यूनिवर्सिटी: मृतक छात्रा की मां ने विभागाध्यक्ष को जड़ा थप्पड़, कैंपस में हंगामा

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस की एक छात्रा की आत्महत्या के बाद शनिवार को परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। आक्रोशित छात्रा की मां ने विभागाध्यक्ष को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विभागाध्यक्ष को भीड़ से सुरक्षित निकाला।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि छात्रा की मां और प्रदर्शनकारी विभागाध्यक्ष से तीखी बहस कर रहे हैं। इसी दौरान छात्रा की मां ने उन पर हाथ उठा दिया, जिसके बाद अन्य लोग भी हाथापाई पर उतर आए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया गया।

सुसाइड नोट में लगाए गए गंभीर आरोप

मृतक छात्रा की पहचान गुरुग्राम के अशोक विहार निवासी ज्योति के रूप में हुई है, जो यूनिवर्सिटी में बीडीएस द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। उसने हॉस्टल में फांसी लगाकर जान दे दी थी। पुलिस को मिले सुसाइड नोट में छात्रा ने दो प्रोफेसरों पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

इसके आधार पर यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here