नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कांवड़ यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति कांवड़ यात्रियों को आतंकवादी नहीं कह रहा है, यह सिर्फ मुख्यमंत्री ही कह रहे हैं।
उदित राज ने आगे कहा कि कुछ लोग कांवड़ यात्रा के दौरान असामाजिक आचरण कर रहे हैं—वे सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और आम नागरिकों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि ऐसे तत्वों की पहचान कर उनका पुलिस सत्यापन किया जाना चाहिए ताकि कांवड़ यात्रा की गरिमा और धार्मिक भावनाएं सुरक्षित रह सकें।