एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद-फुकेत फ्लाइट तकनीकी कारणों से लौटाई गई, कारण पर सस्पेंस

एयर इंडिया एक्सप्रेस की हैदराबाद से थाईलैंड के फुकेत जा रही एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान को शनिवार सुबह उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद तकनीकी कारणों से लौटाया गया। उड़ान संख्या IX-110 ने सुबह 6:40 बजे हैदराबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ किया था, लेकिन कुछ ही समय में इसे वापस उसी एयरपोर्ट पर लौटना पड़ा।

फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24 के अनुसार, विमान उड़ान भरने के लगभग 16 मिनट बाद ही दिशा बदलकर हैदराबाद लौट आया। हालांकि, इस आकस्मिक वापसी के पीछे की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है। एयरलाइन की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल जारी नहीं की गई है।

इससे पहले भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में तकनीकी खामी देखी गई थी। बुधवार को लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई जाने वाली फ्लाइट (IX-193) को उड़ान भरने से ऐन पहले रद्द करना पड़ा। यह विमान सुबह 8:45 पर रवाना होकर 11:35 पर दुबई पहुंचने वाला था। यात्रियों की बोर्डिंग पूरी हो चुकी थी और इंजन भी चालू कर दिया गया था, लेकिन टेकऑफ से ठीक पहले पायलट को संभावित तकनीकी खराबी का संदेह हुआ। सुरक्षा के मद्देनज़र पायलट ने विमान को उड़ान के लिए अनुपयुक्त मानते हुए उड़ान से मना कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here