मेरठ: कान्हा गोशाला की दुर्दशा देख भड़के मंत्री, नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाया

मेरठ। परतापुर स्थित कान्हा उपवन गोशाला की दुर्दशा को लेकर शनिवार को स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई। प्रदेश के प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने निरीक्षण के दौरान नगर निगम की अनदेखी पर कड़ा रुख अपनाते हुए प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उनके साथ राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेई भी मौजूद रहे।

भाजपा नेताओं और पार्षदों द्वारा गोशाला में लगातार गोवंश की मौत और अव्यवस्थाओं को लेकर की जा रही शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचीं, जिसके बाद मंत्री ने स्वयं मौके पर पहुंचकर हालात का जायज़ा लिया।

निरीक्षण के दौरान भारी गंदगी, अस्वस्थ गोवंश और लापरवाही देख मंत्री ने नाराज़गी जताई और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गोवंश की देखरेख केवल भाषणों से नहीं, बल्कि मजबूत व्यवस्था से सुनिश्चित होती है। साथ ही उन्होंने गोशाला में अस्थाई यूनिट बनाकर गोवंश को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

प्रभारी मंत्री ने साफ कहा कि गौसेवा को राजनीतिक बहस का विषय न बनाया जाए, यह आस्था और संवेदना से जुड़ा मुद्दा है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here