सावन माह में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान देश के कई हिस्सों से झड़प और मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर रेलवे स्टेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ कांवड़िए एक वर्दीधारी सीआरपीएफ जवान के साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
इस घटना के संबंध में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने तीन युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि चार नाबालिगों को चाइल्डलाइन के हवाले कर दिया गया है।
ट्रेन पकड़ने पहुंचे जवान पर हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़ित जवान सीआरपीएफ में तैनात है और ड्यूटी के लिए मणिपुर जाने के लिए मिर्जापुर स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस पकड़ने पहुंचे थे। इसी दौरान उनकी कुछ कांवड़ियों से कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कांवड़िए जवान को घेरकर लात-घूंसे मार रहे हैं।
भीड़ देखती रही, किसी ने नहीं रोका
घटना के समय स्टेशन पर मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, लेकिन किसी ने जवान को बचाने या हमला रोकने की कोशिश नहीं की। वीडियो के सार्वजनिक होते ही आरपीएफ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई शुरू की और संबंधित आरोपियों की पहचान कर ली है।
कांवड़ यात्रा के दौरान हिंसा की कई घटनाएं
इस वर्ष सावन की शुरुआत से ही कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। हाल ही में हरिद्वार के हर की पैड़ी क्षेत्र में भी कांवड़ियों के बीच विवाद के चलते एक दुकान में तोड़फोड़ की गई थी। बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में है।