खतौली। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सोमेन्द्र तोमर शनिवार को खतौली पहुंचे, जहां उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और शिवभक्तों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साह बढ़ाया। उन्होंने जानसठ तिराहे पर लगे कांवड़ सेवा शिविर का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, श्याम रहेजा समेत कई भाजपा पदाधिकारी और स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सेवा शिविर में मौजूद कांवड़ियों को फल वितरण कर मंत्री ने उनका अभिनंदन किया और यात्रा की सफलता की कामना की।
मंत्री तोमर ने प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।