मीरापुर (मुज़फ्फरनगर)। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल ने शनिवार को मीरापुर क्षेत्र के सम्भालेहड़ा स्थित श्री पंचमुखी महादेव मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने कांवड़ यात्रा के सकुशल संचालन की कामना की।
एसपी देहात के साथ सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर, थाना प्रभारी बबलू कुमार और समाजसेवी अरुण शर्मा भी मंदिर पहुंचे। सभी ने श्रद्धा पूर्वक भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर कांवड़ यात्रा की सफलता, शिवभक्तों की सुरक्षित यात्रा और जिले में शांति-संपन्नता की प्रार्थना की।
पूजन कार्यक्रम वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच मंदिर के पुजारी पं. अंकज भारद्वाज द्वारा संपन्न कराया गया।