अमेरिका के राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) की प्रमुख जेनिफर होमेंडी ने कहा है कि भारत में एयर इंडिया विमान हादसे की जांच में एनटीएसबी पूरी तरह सहयोग करता रहेगा। उन्होंने मीडिया में आई कुछ हालिया रिपोर्टों को जल्दबाज़ी भरी और अनुमानात्मक बताया।
हादसे में गई थी 260 से ज़्यादा लोगों की जान
यह हादसा उस समय हुआ था जब अहमदाबाद से उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही एयर इंडिया का बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान एक मेडिकल छात्रावास से टकरा गया। यह विमान लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था। हादसे में कुल 241 यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की जान चली गई, जबकि केवल एक व्यक्ति को जीवित बचाया जा सका। इसके अलावा, ज़मीन पर मौजूद 19 लोगों की भी मृत्यु हुई।
जांच एजेंसियों की अपील—सावधानी से करें रिपोर्टिंग
12 जून को विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) द्वारा जारी प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान आधारित खबरें सामने आईं, जिन पर प्रतिक्रिया देते हुए होमेंडी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्पष्ट किया कि जांच अपने शुरुआती चरण में है और निष्कर्ष तक पहुँचने में समय लगेगा।
NTSB-AAIB के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा
होमेंडी ने AAIB की उस सार्वजनिक अपील का समर्थन किया, जिसमें जांच पूरी होने तक अटकलों से परहेज करने को कहा गया था। उन्होंने ज़ोर दिया कि जांच से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए आधिकारिक जानकारी केवल AAIB से ही ली जाए, क्योंकि वही इस प्रक्रिया की मुख्य एजेंसी है।