जमानत के बाद भी नहीं सुधरीं महक-परी, नए अकाउंट से फिर शेयर किया विवादित वीडियो

उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अशोभनीय सामग्री साझा करने के मामले में पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए तीन युवाओं—महक परी, उसकी बहन निशा महक और साथी हिना को पाबंद किया है। इन तीनों के साथ एक युवक आलम जर्रार भी इसी नेटवर्क में शामिल पाया गया। पुलिस ने चारों के खिलाफ 168 बीएनएस के तहत नोटिस जारी कर पांच-पांच लाख रुपये के मुचलकों पर पाबंद किया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संबंधित खातों पर भी कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।

फॉलोवर्स के लिए अश्लीलता का सहारा

महक परी और निशा महक के नाम से दो अलग-अलग इंस्टाग्राम प्रोफाइल्स चलाई जा रही थीं, जिन पर 18 हजार तक फॉलोवर्स हैं। उनकी सहयोगी हिना के दो अकाउंट हैं—एक पर डांस वीडियो डाले जाते हैं, जिस पर 1.24 लाख फॉलोवर्स हैं, जबकि ‘हिना हॉट’ नामक प्रोफाइल पर 4.26 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। इन अकाउंट्स पर लगातार आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जा रहे थे।

वीडियो के ज़रिए पुलिस को दी गई चुनौती

जमानत मिलने के बाद महक और परी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला, जिसमें उन्होंने कार्रवाई से न डरने की बात कही और वीडियो को धमकी भरे अंदाज़ में साझा किया। इसमें यह भी कहा गया कि कार्रवाई के बाद उन्हें “पहचान” मिल गई है। पुलिस को जैसे ही यह वीडियो मिला, आरोपियों को नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया कि वे जमानत की शर्तों का उल्लंघन कर रहे हैं।

सोशल मीडिया कंपनियों से की गई कार्रवाई की सिफारिश

संभल पुलिस ने फेसबुक और इंस्टाग्राम को पत्र लिखकर इन सोशल मीडिया अकाउंट्स को निलंबित करने का अनुरोध किया है। पुलिस का कहना है कि इन पर एक साल के लिए बैन लगाने की प्रक्रिया की जा रही है। साथ ही, कई आपत्तिजनक वीडियो हटवाए भी जा चुके हैं।

बार-बार नाम बदल कर बढ़ाए व्यूज

गांव शाहबाजपुर कलां की रहने वाली महक और निशा ने मई 2024 में सोशल मीडिया पर अपनी शुरुआत की थी। शुरुआत में इन्हें कम व्यूज मिले, जिसके बाद इन्होंने दो बार आईडी के नाम बदले। जब इनकी प्रोफाइल पर अनुचित कंटेंट अपलोड किया गया, तो व्यूज अचानक लाखों में पहुंच गए और फॉलोवर्स की संख्या भी तेजी से बढ़ी। इसके बाद हिना और आलम जर्रार ने भी इसी रास्ते को अपनाया।

समाज विरोध के बाद पुलिस ने की सख्त कार्रवाई

जैसे-जैसे इन वीडियो की चर्चा गांव और समाज में बढ़ी, स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इसके बाद असमोली थाना पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ कदम उठाया और अब सभी को पाबंद किया गया है। यदि भविष्य में फिर से किसी भी प्रकार का अनुचित कंटेंट साझा किया गया, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

“सोशल मीडिया पर अश्लील और अनुशासनहीन वीडियो साझा करने वालों को 168 बीएनएस के तहत नोटिस दिया गया है। पांच-पांच लाख रुपये के मुचलकों पर पाबंद किया गया है। यदि शर्तों का उल्लंघन किया गया तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here