उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को राजधानी दिल्ली के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने शीर्ष नेताओं से शिष्टाचार मुलाकातें कीं। अपने दौरे की शुरुआत में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित आवास पर भेंट की। इस दौरान राज्य से संबंधित कई अहम विषयों पर चर्चा हुई।
गृह मंत्री शाह और जेपी नड्डा से भी हुई चर्चा
पीएम से मुलाकात के बाद योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निवास पर भी शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा, उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की। इन बैठकों को संगठन और सरकार के बीच समन्वय मजबूत करने के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
त्रिवेणी स्थित यूपी सदन में मिजोरम के राज्यपाल से मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी से मिजोरम के राज्यपाल जनरल (सेवानिवृत्त) विजय कुमार सिंह ने भी उत्तर प्रदेश सदन ‘त्रिवेणी’ में मुलाकात की। यह भेंट भी शिष्टाचार के अंतर्गत रही।