बुलंदशहर के मूंडाखेड़ा स्थित एक परिषदीय विद्यालय की सहायक अध्यापिका का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह कक्षा में सिर की मालिश करती और मोबाइल पर गाना चलाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए शिक्षिका को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
कक्षा में अनुशासनहीनता का वीडियो वायरल
बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे के अनुसार, वायरल वीडियो में शिक्षिका कक्षा में बैठी नजर आ रही हैं, जबकि मेज पर मोबाइल फोन से फिल्मी गाना चल रहा है। इस दौरान वह सिर में तेल लगाकर मालिश कर रही हैं, जो स्पष्ट रूप से आचार संहिता का उल्लंघन है।
अभिभावकों से दुर्व्यवहार का आरोप
मामले की जानकारी मिलने पर जब दो महिला अभिभावक स्कूल पहुंचीं तो शिक्षिका द्वारा उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने और छड़ी से मारपीट करने के आरोप भी सामने आए हैं, जिससे विद्यालय का वातावरण बिगड़ा।
संगीता मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया
जांच में पाया गया कि यह घटना 16 जुलाई की है। आरोप है कि शिक्षिका संगीता मिश्रा ने उस दिन की अनुपस्थिति पर जिला समन्वयक की टिप्पणी को उपस्थिति पंजिका में काट दिया था। अनुशासनहीनता और आचार संहिता के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर खुर्जा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जमालपुर में संबद्ध कर दिया गया है।
खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई जांच
मामले की आगे की जांच के लिए खंड शिक्षा अधिकारी, अरनिया को नामित किया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।