कार को कैंटर ने मारी टक्कर, देवर-भाभी की मौत, तीन अन्य गंभीर

पलवल (हरियाणा) स्थित नेशनल हाईवे-19 पर शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार देवर-भाभी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा कुसलीपुर फ्लाईओवर के पास हुआ। टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक वाहन समेत फरार हो गया।

शोक में शामिल होने जा रहे थे परिजन
मथुरा जिले के जनकपुरी गांव निवासी निरंजन परिवार समेत पलवल के कुसलीपुर जा रहे थे। वहां उनकी बहन की देवरानी की बेटी का निधन हुआ था और सभी शोक प्रकट करने जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कैंटर ने पीछे से उनकी कार को टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

मौके पर ही दो की मौत
इस हादसे में निरंजन की पत्नी कृष्णा और भाई गिरधारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य सदस्य—बड़े भाई विजेंद्र पाल की पत्नी शीला, छोटे भाई धर्मपाल की पत्नी प्रेम उर्फ पूनम और एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।

अज्ञात चालक पर केस दर्ज
कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र ने बताया कि अज्ञात कैंटर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here