मुजफ्फरनगर में दिखी अनोखी ‘समाजवादी पीडीए कांवड़’, भाईचारे का दिया संदेश

मुजफ्फरनगर। सावन मास में कांवड़ यात्रा पूरे जोश पर है और देशभर से श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लेकर विभिन्न शिवधामों की ओर अग्रसर हैं। इस धार्मिक उत्साह के बीच मुज़फ्फरनगर में एक विशेष कांवड़ ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है — ‘समाजवादी पीडीए कांवड़’, जो नोएडा सेक्टर-63 के वाजिदपुर गांव से आई है।

इस विशेष कांवड़ में महाराष्ट्र स्थित प्रसिद्ध भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग मंदिर की झलक देखने को मिलती है। कांवड़ में भव्य शिवलिंग और भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित की गई है, साथ ही मंदिर के आकार के ढांचे में 21 लीटर पवित्र गंगाजल को सुरक्षित रखा गया है, जिसे यात्रा के अंत में नोएडा स्थित शिव सरोवर मंदिर में अर्पित किया जाएगा।

कांवड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे पिंटू भोले ने बताया कि उनकी टोली 14 सदस्यों की है जो पूरी श्रद्धा और उत्साह से यह यात्रा कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कांवड़ किसी राजनीतिक उद्देश्य से नहीं, बल्कि पूरी तरह शिवभक्ति को समर्पित है। उन्होंने बताया, “जब हमने देखा कि कुछ लोग योगी और मोदी जी के पोस्टर के साथ कांवड़ ला रहे हैं, तो हमने भी समाजवादी विचारधारा से जुड़े नेता अखिलेश यादव का पोस्टर लगाकर यह संदेश दिया कि देश में सद्भाव और एकता बनी रहे।”

मुज़फ्फरनगर पहुंचने पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस टोली का गर्मजोशी से स्वागत किया और पुष्पवर्षा कर शिवभक्तों को सम्मानित किया। इस कांवड़ ने न केवल शिवभक्ति की परंपरा को सहेजा है, बल्कि सामाजिक समरसता और भाईचारे का संदेश भी जनमानस तक पहुँचाया है।

ये लोग रहे शामिल
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधानपरिषद प्रत्याशी गौरव जैन, दीपेश जैन, शुभम गर्ग, अश्वनी जैन, रिकी जैन, आशीष जैन, दिपांशु जैन, सिद्धांत जैन, नितिन जैन जोले वाले, नमन जैन, आगम गर्ग, प्रवीण गर्ग, प्रदीप गर्ग, मुकेश गर्ग, हरिमोहन मित्तल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here