मुजफ्फरनगर। सावन के पावन महीने में शिवभक्ति चरम पर है और जनपद की सड़कों से लेकर हाईवे तक शिवभक्तों की टोलियाँ “हर-हर भोले” और “बम-बम भोले” के जयघोष के साथ उमड़ रही हैं। इसी भक्तिमय वातावरण में शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के ऊर्जा राज्यमंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर, राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप तथा जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने शिव चौक पर हरिद्वार से लौट रहे कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिनंदन किया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कांवड़ मार्गों का निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए भोजन, चिकित्सा और विश्राम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सब्जी मंडी, जानसठ तिराहा खतौली, गंगनहर स्थित नगरपालिका शिविर, कंपनी बाग, कंट्रोल रूम शिव चौक, तुलसी पार्क, अंसारी रोड स्थित घास मंडी सहित विभिन्न स्थलों पर शिविरों का दौरा किया और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।
स्वामी यशवीर महाराज ने भी शामली रोड, वहलना चौक और मंसूरपुर क्षेत्र में कांवड़ियों से भेंट की और पुष्पवर्षा के माध्यम से श्रद्धालुओं का सम्मान किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल द्वारा संचालित कांवड़ सेवा शिविर में पहुंचकर अनूप (विहिप विभाग संगठन मंत्री) और शुभम (जिला संगठन मंत्री) के साथ मिलकर प्रसाद वितरण किया।
सनातन परंपरा का प्रतीक है कांवड़ यात्रा
प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि कांवड़ यात्रा हमारी सनातन परंपरा की अद्वितीय पहचान है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को समर्पित सेवा, सुरक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन ने कांवड़ मार्गों पर स्वच्छता, सुगम यातायात, जलापूर्ति और मेडिकल रिस्पॉन्स टीम जैसी व्यवस्थाओं को मजबूती से लागू किया है, ताकि कोई श्रद्धालु असुविधा का सामना न करे।