लॉस एंजिल्स अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (LAX) से अटलांटा के लिए रवाना हुआ डेल्टा एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गया। विमान के बाएं इंजन में अचानक आग लग गई, जिसके चलते उसे आपातकालीन स्थिति में वापस LAX हवाई अड्डे पर लैंड कराना पड़ा। लैंडिंग के तुरंत बाद हवाई अड्डे की अग्निशमन टीम ने इंजन में लगी आग पर काबू पा लिया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री या क्रू सदस्य घायल नहीं हुआ।
इस विमान को बोइंग 767-400 मॉडल संचालित कर रहा था, जिसका पंजीकरण नंबर N836MH है। यह विमान करीब 24.6 वर्ष पुराना है और GE CF6 टर्बाइन इंजन से लैस है।
क्या हुआ था हादसे के दौरान?
यह घटना 18 जुलाई की है, जब विमान ने अटलांटा (ATL) के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान के कुछ ही मिनटों के भीतर पायलट को बाएं इंजन में आग लगने के संकेत मिले। स्थिति को गंभीर देखते हुए तुरंत आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा की गई और पायलट ने विमान को सुरक्षित वापस LAX एयरपोर्ट की ओर मोड़ा। हवाई यातायात नियंत्रण (ATC) द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग के लिए हरी झंडी दी गई और एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा बल पूरी तैयारी के साथ अलर्ट पर आ गए। विमान के उतरते ही फायर ब्रिगेड ने तत्परता दिखाते हुए आग को बुझा दिया।
वीडियो में कैद हुआ घटना का मंजर
विमान के इंजन में आग लगने की यह घटना एक वीडियो में कैद हो गई, जिसमें लपटें स्पष्ट रूप से देखी जा सकती हैं। एलए फ्लाइट्स नामक एक यूट्यूब चैनल के लाइव कवरेज में विमान की आपातकालीन लैंडिंग और इंजन से निकलती आग की झलकें रिकॉर्ड हुईं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।
डेल्टा की दूसरी घटना
गौरतलब है कि यह इस वर्ष डेल्टा एयरलाइंस के साथ घटी दूसरी ऐसी घटना है। अप्रैल में ऑरलैंडो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डेल्टा के एक अन्य विमान में भी आग लग गई थी। उस समय भी आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और हादसा टल गया था। उस विमान में 282 यात्री, 10 फ्लाइट अटेंडेंट और दो पायलट सवार थे। सौभाग्य से, दोनों घटनाओं में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।