गाजियाबाद: दूधेश्वरनाथ मंदिर में पूजा कर मेरठ रवाना हुए सीएम योगी, कांवड़ियों पर करेंगे पुष्पवर्षा

मेरठ/गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कांवड़ यात्रा के दौरान मेरठ दौरे पर रहेंगे। इससे पहले उन्होंने गाजियाबाद में प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे और भारी पुलिस बल तैनात रहा।

गाजियाबाद में दर्शन-पूजन के पश्चात मुख्यमंत्री मेरठ के लिए रवाना हुए। मेरठ में वह कांवड़ यात्रा मार्ग पर शिवभक्तों का स्वागत करेंगे और उन पर पुष्पवर्षा करेंगे। इसके लिए मोदीपुरम स्थित शोभित विश्वविद्यालय में दोपहर लगभग 12 बजे उनका हेलिकॉप्टर उतरने का कार्यक्रम है।

इसके बाद मुख्यमंत्री कार द्वारा दुल्हेड़ा चुंगी पहुंचेंगे, जहां एनएच-58 पर गुजरने वाले कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शनिवार देर रात तक प्रशासनिक अमला सक्रिय रहा।

वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जुटे रहे
एडीजी जोन भानु भास्कर ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन कार्यक्रम तय हो चुका है और सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से भी प्रशासन ने विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here