भैंसानी बाईपास पर हादसा: घायल कांवड़िये की इलाज के दौरान मौत, दो अन्य गंभीर

मुजफ्फरनगर के पुरकाजी क्षेत्र में दिल्ली-देहरादून हाईवे पर भैंसानी बाईपास के पास शनिवार देर रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल कांवड़िये की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम निवासी ग्राम सुनहरा, थाना गंगनहर, रुड़की (हरिद्वार) के रूप में हुई है। हादसे में उसके दो साथी दीपक और अनिल भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें रेफर कर दिया गया है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की सूचना से मृतक के परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, शनिवार को ही हुई एक अन्य सड़क दुर्घटना में घायल हुए विनय की भी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई है। प्रशासन द्वारा घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here