मुरादाबाद। सावन माह में कांवड़ यात्रा के कारण मुरादाबाद शहर में यातायात दबाव बढ़ने की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए छह दिन स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह फैसला केवल मुरादाबाद नगर क्षेत्र और रामपुर रोड, दिल्ली रोड व कांठ रोड के पांच किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।
श्रावण मास के दौरान बड़ी संख्या में कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लाकर शहर के प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान लगातार सड़कों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही और वाहनों की भीड़ के कारण कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे स्कूली बच्चों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है।
किन तिथियों पर रहेगा अवकाश
प्रशासन ने 21 जुलाई (सोमवार), 23 जुलाई (शिवरात्रि), 26 जुलाई (शनिवार), 28 जुलाई (सोमवार), 2 अगस्त (शनिवार) और 4 अगस्त (सावन का अंतिम सोमवार) को नगर क्षेत्र के चिन्हित स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश नर्सरी से कक्षा 12 तक के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के सभी निजी व मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर लागू होगा।
प्रशासन का कहना है कि इन विशेष तिथियों पर शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे यातायात व्यवस्था पर दबाव बढ़ जाता है। ऐसे में अभिभावकों व छात्रों की सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।
शहरवासियों की सहूलियत भी प्राथमिकता
प्रशासन और पुलिस मिलकर यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो और आम नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। स्कूलों में छुट्टी का यह फैसला इसी एहतियात का हिस्सा है।