देश के अधिकांश हिस्सों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। उत्तर से दक्षिण तक कई राज्यों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे कुछ क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी वर्षा को लेकर चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। पूरे सप्ताह मौसम का यही मिजाज बना रह सकता है। हालांकि रविवार को राजधानी में धूप और बादलों की आंखमिचौली जारी रही, जिससे लोगों को उमस का अनुभव हुआ। लेकिन आगामी बारिश की संभावना ने राहत की उम्मीद जगाई है।
उत्तर प्रदेश में दो चरणों में भारी वर्षा का अनुमान
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 20 और 21 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश तथा 26 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से अति भारी वर्षा होने की संभावना है। हाल की बारिश ने कई जिलों में जलभराव की स्थिति पैदा कर दी है।
उत्तराखंड में रेड अलर्ट, कुछ जिलों में भारी बारिश की आशंका
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। विशेषकर नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिलों में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
हिमाचल प्रदेश में भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
हिमाचल प्रदेश के नौ जिलों के लिए 23 जुलाई तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राज्य आपात परिचालन केंद्र के आंकड़ों के अनुसार, भारी बारिश के चलते 141 सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ है।
राजस्थान के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, स्कूल बंद
राजस्थान में पिछले 24 घंटों से बारिश जारी है। कई जिलों में पानी भरने के कारण छह स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। माउंट आबू में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई है।
अन्य राज्यों में भी बारिश के आसार
21 से 24 जुलाई के बीच पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भी बारिश का दौर चलने की संभावना है। हरियाणा में 21 और 22 जुलाई को भारी वर्षा हो सकती है। इसके अलावा बिहार और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी आगामी सप्ताह गरज-चमक के साथ बारिश के आसार हैं।