हिंडन एयरपोर्ट से इंडिगो की नई उड़ानें शुरू, अब 16 शहरों से जुड़ा टर्मिनल

गाजियाबाद स्थित हिंडन सिविल एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस ने रविवार से नौ शहरों के लिए नई विमान सेवाएं शुरू कर दी हैं। इन शहरों में गोवा, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी शामिल हैं। केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने दोपहर 1 बजे इन उड़ानों का औपचारिक शुभारंभ किया।

कनेक्टिविटी को मिलेगा बढ़ावा

उद्घाटन समारोह के दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ स्थानीय सांसद अतुल गर्ग, इंडिगो के अधिकारी और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस अवसर पर नायडू ने कहा कि क्षेत्रीय हवाई संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में यह एक अहम पहल है। हिंडन एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए सीधी उड़ानें शुरू होने से यात्रियों को बेहतर विकल्प और सुविधा मिल सकेगी।

पहले से चल रही थीं कई सेवाएं

गौरतलब है कि हिंडन टर्मिनल से पहले ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के माध्यम से जयपुर, कोलकाता, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, गोवा, अहमदाबाद, मुंबई, वाराणसी, आदमपुर, किशनगढ़, पटना, नांदेड़ और बठिंडा जैसे शहरों के लिए उड़ान सेवाएं संचालित हो रही थीं। अब इंदौर और अहमदाबाद को इंडिगो नेटवर्क से जोड़ने से एयरपोर्ट की कुल कनेक्टिविटी बढ़कर 16 शहरों तक पहुंच गई है।

एनसीआर के यात्रियों को राहत

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के निदेशक उमेश यादव ने बताया कि नई उड़ानों की शुरुआत से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के यात्रियों को यात्रा के समय और खर्च में राहत मिलेगी। यह पहल क्षेत्रीय स्तर पर हवाई यात्रा को और अधिक सुविधाजनक बनाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here