सोशल मीडिया पर मिली जान से मारने की धमकी, शिक्षक ने जताया जान का खतरा

मुजफ्फरनगर। क्षेत्र के एक निजी विद्यालय में कार्यरत शिक्षक को सोशल मीडिया के माध्यम से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद शिक्षक ने खुद की सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

शहर के थाना नई मंडी क्षेत्र स्थित गांधी नगर निवासी अरुण कुमार सिंह ने थाना ककरौली में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वे कम्हेड़ा गांव स्थित जेपी पब्लिक स्कूल में शिक्षक हैं और रोजाना कार्यदिवसों में बाइक से मुजफ्फरनगर से जौली गंगनहर पटरी मार्ग होते हुए स्कूल आते-जाते हैं।

शिकायत के अनुसार, शनिवार दोपहर उन्हें एक अज्ञात व्यक्ति का मैसेज सोशल मीडिया एप पर प्राप्त हुआ, जो स्वयं को जेपी पब्लिक स्कूल का छात्र बता रहा था। मैसेज में न केवल अपशब्दों का प्रयोग किया गया, बल्कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। जब अरुण कुमार ने संदेश भेजने वाले से पूछा कि आखिर उन्होंने ऐसा क्या किया है, तो जवाब मिला – “मेरा बॉस बताएगा, मैं बड़ा बदमाश हूं।” इसके बाद वीडियो कॉल कर आरोपी ने चाकू दिखाते हुए कहा कि “तू जंगल वाले रास्ते से स्कूल आता है, तुझे मार देंगे।”

इस धमकी से भयभीत शिक्षक ने पुलिस से अज्ञात आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए अपनी जान को खतरा बताया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here