मोहाली। पंजाब की सबसे बड़ी विधानसभा सीट खरड़ से आम आदमी पार्टी की विधायक अनमोल गगन मान ने अपने इस्तीफे को वापस ले लिया है। उन्होंने यह निर्णय पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री अमन अरोड़ा से मुलाकात के बाद लिया।
अमन अरोड़ा ने इस संबंध में सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि अनमोल गगन मान से सकारात्मक चर्चा हुई, जिसके बाद पार्टी ने उनके इस्तीफे को स्वीकार न करने का फैसला किया। विधायक ने भी इस निर्णय को स्वीकार कर लिया है और पार्टी के साथ मिलकर क्षेत्र के विकास हेतु काम जारी रखने पर सहमति जताई है।
गौरतलब है कि शनिवार को अनमोल गगन मान ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से राजनीति से संन्यास और विधायक पद से इस्तीफे की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। उनके इस कदम को लेकर क्षेत्र में कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
रणजीत सिंह गिल को लेकर लगाई जा रही थीं राजनीतिक अटकलें
खरड़ विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में यह चर्चा भी गर्म थी कि शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता रह चुके रणजीत सिंह गिल आम आदमी पार्टी का दामन थाम सकते हैं और संभावित उपचुनाव में पार्टी उन्हें खरड़ से उम्मीदवार बना सकती है।
इन अटकलों को बल इसलिए भी मिला क्योंकि शुक्रवार को रणजीत सिंह गिल ने शिअद से इस्तीफा दे दिया था और अगले ही दिन अनमोल गगन मान ने भी इस्तीफा देकर राजनीति से दूरी बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब जब अनमोल गगन मान ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है, तो इन संभावनाओं पर फिलहाल विराम लग गया है।