पुरकाजी में कांवड़ियों का जनसैलाब, ‘हर हर महादेव’ से गूंजा नगर

पुरकाजी (मुजफ्फरनगर)। श्रावण माह के चलते हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे शिवभक्त कांवड़ियों का रेला कस्बे में उमड़ पड़ा है। हजारों की संख्या में शिवभक्त प्रतिघंटा नगर से होकर गुजर रहे हैं, जिससे पुरकाजी बाईपास पूरी तरह से भगवामय हो गया है।

‘हर हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो उठा है। सजी-धजी कांवड़ झांकियां और रंग-बिरंगी लाइटों से सुसज्जित कांवड़ियां रातभर लोगों को आकर्षित कर रही हैं। नगर में कई स्थानों पर भव्य भंडारों का आयोजन किया गया है, जहां शिवभक्तों के लिए भोजन, विश्राम और चिकित्सा जैसी सभी व्यवस्थाएं जुटाई गई हैं।

पुरकाजी चेक पोस्ट पर मेडिकल कैंप की स्थापना कर शिवभक्तों को प्राथमिक उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्थानीय लोग भी सेवा भाव से कांवड़ यात्रियों की मेहमाननवाज़ी में जुटे हुए हैं। पूरा क्षेत्र धार्मिक उत्साह और भक्ति भावना से सराबोर हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here