कांवड़ यात्रा में नशे की सप्लाई कर रहे तीन तस्कर गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को सिविल लाइन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मादक पदार्थ और नकदी बरामद हुई है।

थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने जानकारी दी कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति कांवड़ मार्ग पर गांजा और चरस जैसी अवैध चीजें बेच रहे हैं। सूचना के आधार पर एक टीम गठित कर माल रोड क्षेत्र में दबिश दी गई।

कार्रवाई के दौरान पुलिस ने वाल्मीकि बस्ती शिवपुरी, नई मंडी निवासी वैभव शर्मा उर्फ तनु, गुलशन उर्फ टिड्डा, और कृष्ण कुमार उर्फ ठोड्डी—all निवासी शिवपुरी—को गिरफ्तार किया।

इनके पास से कुल 324 ग्राम गांजा, 10 ग्राम चरस और ₹19,500 नकद बरामद हुए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों को नशा बेचने का काम कर रहे थे।

तीनों आरोपियों के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मामला दर्ज कर उन्हें चालान कर न्यायालय भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here